नारी की शक्ति, समर्पण है वो,
जीवन का उद्देश्य, खुदा का एक रुप हो।
विश्वास रखो खुद पर, अपनी ताक़द पर,
राष्ट्रीय कन्या, तुम हो अमूल्य रत्न हमारे दरबार।
तुम सपनों की मिसाल, एक महान आदर्श हो,
समाज को सजीव करो, देश को नया दिशा दिखाओ।
जब तुम बढ़ोगी, तो देश बढ़ेगा साथ,
राष्ट्रीय कन्या, तुम्हारी महिमा है अनमोल रत्न के समान विशेष।
समृद्धि और सफलता तुम्हारी कदमों में हो,
राष्ट्रीय कन्या दिन पर, हम करते हैं यह समर्पण स्विकार हो।
आपको बधाई हो, राष्ट्रीय कन्या दिन की शुभकामनाएं,
आप हो देश का गर्व, आपके जीवन को मिले सुखमय पल बरसों साथ।
0 Comments